Satna News : दूल्हे ने तिलक के डेढ़ लाख लौटाए, की मिशाल पेश

By
On:

सतना. जिले के रामनगर ब्लाक के एक छोटे से गांव के युवक ने दहेज प्रथा के खिलाफ नजीर पेश की है। सउदी अरब में इंजीनियर युवक ने गांव में तिलक समारोह के दौरान मिले डेढ़ लाख रुपए लौटा दिए और शगुन का सिर्फ 501 रुपए लिए।

इंजीनियर राकेश पटेल का तिलक समारोह 5 दिसंबर को झगरहा में था। वधू पक्ष की तरफ से थाल में डेढ़ लाख रुपए रखे गए थे। समारोह के दौरान ही थाल में रखी नगदी देख राकेश ने तिलक चढ़वा रहे पंडित जी को बीच मे ही टोकते हुए थाल में रखे डेढ़ लाख रुपए यह कह कर हटवा दिए कि उसे दहेज नही चाहिए। वधू पक्ष द्वारा शगुन बताने पर राकेश ने सिर्फ 501 रुपए लेकर तिलक चढ़वा लिया।

सब कर रहे हैं तारीफ

तिलक समारोह में शामिल लोग राकेश पटेल की दहेज विरोधी सोच के कायल हो गए। सभी राकेश के इस फैसले की तारीफ कर रहे है। उधर, राकेश ने कहा कि वो दहेज प्रथा के सख्त खिलाफ है और इसके लिए हर समाज के लोगो को आगे आना होगा।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV