Satna News : एंबुलेंस चालक ने बस चालक को पीटा

By
On:

सतना. नागौद से कटनी के बीच चलने वाली महाकाल बस सर्विस के चालक और कंडक्टर के साथ एंबुलेंस चालक ने मारपीट करते हुए धमकाया है।

6 दिसंबर को अमदरा थाना अंतर्गत रैगवां के पास यह घटना होने के बाद पुलिस के पास रिपोर्ट की गई है। बताया गया है कि बस चालक रामनाथ यादव पिता गोविंद प्रसाद निवासी अतरवेदिया उचेहरा और कंडक्टर बाल मुकुंद विश्वकर्मा उर्फ बबलू के साथ मारपीट हुई है।

घटना के बाद यह दोनों बस के खलासी अजय केसरवानी के साथ पुलिस के पास पहुंचे थे। इन्होंने बताया कि बस एमपी 19 पी 1161 में वह काम करते हैं। एंबुलेंस एमपी 65 डीए 0281 के चालक अभिषेक पटेल पिता सम्मी कपूर पटेल उर्फ नत्थू निवासी मतवारा ने विवाद करते हुए मारपीट की है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV