प्रधान पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल, बच्ची का किया था अपहरण
बदायूँ के उसहैत थाना क्षेत्र से डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

UP News: बदायूं में पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में किशोरी का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए तीन अपराधियों में एक पड़ौलिया गांव के मुखिया का बेटा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि कद्दीनगला से अपहृत लड़की प्रभा के अपहरणकर्ता अटैना पुल से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही उसहैत पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी।
अटिना ब्रिज पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसी दौरान पुलिस को दो बाइक पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखे. पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार अटैना पुल से जटा गांव की ओर भागने लगा। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया। इस पर बदमाश बाइक से उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. दोनों बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं, तीसरा बदमाश खुद को घिरा देख भागने लगा. जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
उनकी गिरफ्तारी
पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अमनपाल (22) पुत्र निरंजन पाल निवासी ग्राम पड़ौलिया थाना कुंवरगांव, सागर (22) पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी वार्ड एक कस्बा सखानू थाना अलापुर और यशपाल सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम खंदक कोतवाली सहसवान व वर्तमान पता गांधीनगर सदर कोतवाली बताए। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने लड़की का अपहरण करने की बात कबूल कर ली.