नेशनल न्यूज

प्रधान पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल, बच्ची का किया था अपहरण

बदायूँ के उसहैत थाना क्षेत्र से डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Join WhatsApp group

UP News: बदायूं में पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में किशोरी का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए तीन अपराधियों में एक पड़ौलिया गांव के मुखिया का बेटा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि कद्दीनगला से अपहृत लड़की प्रभा के अपहरणकर्ता अटैना पुल से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही उसहैत पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी।

अटिना ब्रिज पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसी दौरान पुलिस को दो बाइक पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखे. पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार अटैना पुल से जटा गांव की ओर भागने लगा। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया। इस पर बदमाश बाइक से उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. दोनों बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं, तीसरा बदमाश खुद को घिरा देख भागने लगा. जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।

उनकी गिरफ्तारी

पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अमनपाल (22) पुत्र निरंजन पाल निवासी ग्राम पड़ौलिया थाना कुंवरगांव, सागर (22) पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी वार्ड एक कस्बा सखानू थाना अलापुर और यशपाल सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम खंदक कोतवाली सहसवान व वर्तमान पता गांधीनगर सदर कोतवाली बताए। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने लड़की का अपहरण करने की बात कबूल कर ली.

पुलिस ने घायल बदमाश अमन पाल व सागर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ शक्ति सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाशों के बयान दर्ज किए। बता दें कि छह मार्च की दोपहर उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज निवासी पुष्पेंद्र की डेढ़ साल की बेटी प्रभा को दो बदमाश दिन में तीन बजे बाइक पर बैठाकर अपहरण करके ले गए थे। तभी से पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

अमनपाल पड़ौलिया गांव के प्रधान का बेटा है

गिरफ्तार बदमाशों में से अमनपाल कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव पड़ौलिया के प्रधान निरंजन का इकलौता बेटा है। पुलिस ग्राम प्रधान के बेटे की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। अमनपाल अपहृत बच्ची के रिश्तेदारों का करीबी होना बताया जा रहा है। पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।

लड़की को बेचने के लिए अपहरण किया गया था

पुलिस को पकड़े गए बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बच्ची का बेचने के लिए अपहरण किया गया था। बदमाश बच्ची को बेचना चाहते थे। इससे पहले कि वह अपने मकसद में कामयाब हो जाते पुलिस उन तक पहुंच गई। जिस कारण उन्हें बच्ची को छोड़कर भागना पड़ा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *