Singrauli News : गोरबी मुख्य मार्ग पर गड्ढे से बढ़ा हादसों का खतरा, जिला प्रशासन व एनसीएल प्रबंधन उदासीन

क्षेत्र के प्रमुख गोरबी मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन और एनसीएल प्रबंधन की उदासीनता से स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। मार्ग की जर्जर हालत के कारण कभी भी बड़ा हादसा घटित होने की आशंका बनी हुई है।
राहगीरों के अनुसार यह मार्ग से एनसीएल का कोयला जाता है। प्रतिदिन सैकड़ों कोल वाहनों के साथ भारी संख्या में वाहन, बसें, चारपहिया और दोपहिया वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं। लगातार पानी लगने से गढ़ों में पानी भर जाने से गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों कई दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर चुके हैं, वहीं रात के समय दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को ले जाने वाले वाहनों के लिए यह मार्ग किसी खतरे से कम नहीं है। गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों और एनसीएल जीएम को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि गोरबी मुख्य मार्ग की तत्काल मरम्मत कर गढ़ों को भरा जाए, साथ ही स्थायी समाधान के लिए सड़क का नवीनीकरण कराया जाए। यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और एनसीएल प्रबंधन की होगी। फिलहाल क्षेत्रवासियों में आक्रोश है और वे शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।




