Singrauli News : जीजा के घर आये युवक ने पुलिया पर से लगाया छलांग
दूसरे दिन भी नही मिला शव, वाराणसी से आएगी एनडीआरएफ की टीम

सिंगरौली । दुर्गा प्रतिम विसर्जन के दौरान एक 18 वर्षीय युवक ने बीते दिन गुरूवार को कुकराव गांव के महान नदी बैगादह में पुल पर से छलांग लगा दिया। जहां एसडीआरएफ एवं होमगार्ड तथा स्थानीय गोताखोर दूसरे दिन भी शुक्रवार की देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चला कर प्रयास करते रहे। वहीं अब कलेक्टर सिंगरौली ने वाराणसी से एनडीआरएफ टीम भेजने के लिए पत्राचार किया है।
जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मुखाटोला निवासी दिलीप रजक पिता राम मनोज रजक उम्र 18 वर्ष अपने जीजा के घर पुरैल आया हुआ था। गुरूवार की दोपहर के समय सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत कुकराव गांव के महान नदी बैगादह में पुलिया पर से युवक छलांग लगा दिया। जहां घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर एवं होमगार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम सर्च करने लगी। आज दूसरे दिन भी महान नदी में सर्च ऑपरेशन जारी था। घटना की जानकारी मिलते ही देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम भी स्थल पहुंच हालात का जायजा लिये। साथ ही जिला प्रशासन से बातचीत कर वाराणसी से एनडीआरएफ टीम को बुलाने के लिए कहा। जहां अपर कलेक्टर ने कमाण्डेेंड ऑफिसर एनडीआरएफ वाराणसी को पत्राचार किया है। इधर मृतक के परिवार जनों एवं रिश्तेदारों का रो-रोकर बूरा हाल है।