मध्य प्रदेश

Singrauli News : बघवार से रामपुर नैकिन तक 105 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से किया गया ट्रायल रन

नवनिर्मित रेल ट्रैक का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

Join WhatsApp group

सिंगरौली  पमरे जबलपुर मंडल के अंतर्गत नवनिर्मित बघवार से रामपुर नैकिन के मध्य कमीशनिंग के उद्देश्य से मध्य वृत्त मुंबई के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा गत दिवस रेलवे ट्रैक का सघन निरीक्षण किया गया। बघवार से रामपुर नैकिन तक 8 किमी के ट्रैक का रेल संरक्षा आयुक्त ने प्वाइंट की हाउसिंग एवं टंग रेल, ब्रिज-लेआउट की ड्राइंग, गर्डर एवं ब्रिज और रेलवे मानक मापदंड पर आधारित स्पान का निरीक्षण, ब्रिज के बेरिंग, प्लेट, चैनल स्लीपर, बालस्टर, स्लीपर, ग्लूड ज्वाइंट, ट्रॉली घर, कुशन, इंप्रूव्ड एसईजे, ओएचई लाइन, चेयरप्लेट, कर्ब लेवल, क्रासिंग एवं समपार फाटक का गहनता से परीक्षण किया। इसके पश्चात संरक्षा की दृष्टि से नवनिर्मित रेल लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त ने रामपुर नैकिन से बघवार तक पूरे रेल सेक्शन में अधिकतम 105 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एमएस हाशमी एवं निर्माण विभाग सहित अन्य संरक्षा संबंधी विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सीनियर डीईई (टीआरडी) सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *