मध्य प्रदेश

Singrauli News : शातिर चोरों ने तीन घटनाओं को दिया था अंजाम

चार चोर गिरफ्तार, चोरी की सामग्री बरामद, नौडिहवा पुलिस चौकी को मिली सफलता

Join WhatsApp group

सिंगरौली । नौड़िहवा पुलिस ने माचीकला गांव में चोरी के मामले में चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपियों से 35 हजार का मशरूका जप्त किया है। पुलिस के अनुसार तीन चोर गढ़वा थाना क्षेत्र के हैं, जबकि एक घोरावल जिला सोनभद्र उ.प्र. का रहने वाला है। आरोपियों ने करीब 2 महीने पहले तमई गांव में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की भी बात कबूल की है।

नौडिहवा चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को आदर्श सिंह पिता जगत प्रताप सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी माचीकला ने चौकी में शिकायत किया था कि रात 2 बजे घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी एवं सोने, चॉदी का जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देर रात आरोपी भागते नजर आए थे। जहां पुलिस ने सुनील बसोर पिता भुवनेश्वर बसोर उम्र 28 वर्ष, पवन कुमार बसोर पिता बलीराम बसोर उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी घोघरा, अनिल बसोर पिता रामलल्ली बसोर उम्र 23 वर्ष निवासी बभनदेवा थाना गढ़वा और रवी बसोर पिता रामजग बसोर उम्र 23 वर्ष निवासी महाव थाना घोरावल को गिरफ्तार किया। पूछतांछ में चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं पुलिस ने चोरी गये माल मसरुका के संबंध में पूछतांछ किया गया, जहां आरोपियों ने करीब दो माह पहले तमई गांव में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की हैं। वहीं आरोपियों के कब्जे से 35 हजार रूपये का मसरूका बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याविरिधि तिवारी, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज सिंह, सउनि रमेश प्रसाद साकेत, प्रमोद वैस, अमजद खान, ओम प्रकाश शर्मा, पुष्पराज सिंह, धीरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *