मध्य प्रदेश

Singrauli NCL खदान से डीज़ल चोरी कर रहे 4 आरोपी धराए

मोरवा पुलिस ने पकड़ा, गिरोह के फरार आरोपी की तलाश जारी

Join WhatsApp group

एनसीएल की खदान में सेंधमारी कर वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मोरवा पुलिस से गिरफ्तार किया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी की तलाश जारी है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यू0पी0 सिंह की टीम के द्वारा यह कार्यवाही की गई है। जानकारी अनुसार मोरवा पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली कि जयन्त खदान मे कुछ अज्ञात चोरो द्वारा डीजल चोरी किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल मोरवा पुलिस जयन्त खदान के डम्फर पार्किंग में पहुँचकर घेराबंदी की तो उक्त चोर पुलिस को देखकर जरीकेन व पाइप छोडकर भागने लगे। तब पुलिस द्वारा 04 चोरों को डीजल एवं पाइप सहित पकड लिया गया एवं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी महेश शुक्ला निवासी निगाही मोड तथा आकाश सिंह निवासी ग्राम भाडी भाग निकले जिसकी तलाश जारी है। पकडे गये डीजल चोर लाला रावत पिता अनुज रावत उम्र 31 वर्ष निवासी अमरपुर थाना बहरी जिला सीधी हाल निगाही मोड़ नर्सरी के बगल में थाना नवानगर, राजकुमार गुप्ता पिता मिश्रीलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी निगाही मोड़ थाना नवानगर, तेजमन बसोर पिता श्रीराम भजन बसोर उम्र 31 वर्ष निवासी नंदगांव थाना नवानगर, अविनाश कुमार बसोर पिता शिवराम बसोर उम्र 21 वर्ष निवासी नंदगांव थाना नवानगर हाल रामलखन साहू का मकान शमसान घाट जयंत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि.संतोष सिंह, सउनि गुलाब प्रसाद, सउनि संजीत सिंह, सउनि.पिन्टू राय, प्र.आर.कुलदीप शर्मा, प्र. आर. रामकुमार बागरी, आर. सौरभ सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *