मध्य प्रदेश

15 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 37 हेलमेट चालान काटे गए

Join WhatsApp group

रीवा, सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रीवा परिवहन विभाग ने परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.

जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 37 दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट न पहनने के कारण चालान जारी किया गया. यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है. परिवहन विभाग ने बताया कि इस माह से चलाए जा रहे अभियान में मुख्य रूप से दोपहिया वाहनों पर फोकस किया गया. हेलमेट न पहनना सड़क हादसों का प्रमुख कारण है. इसी क्रम मे इस बार मोटरयान अधिनियम के अनुरूप 15 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए. इसके अलावा, 37 चालानों में प्रत्येक पर 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. परिवहन विभाग ने आगे कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में और सख्ती बरती जाएगी.

रीवा शहर के प्रमुख मार्गो मे रीवा मनगवा रोड पर टीमों ने वाहनों की जांच की. अभियान के दौरान न केवल हेलमेट का उल्लंघन पाया गया. विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना हेलमेट चलाने वाले चालकों को अब पहले चालान पर ही कड़ी चेतावनी दी जाएगी, और दोबारा बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर लाइसेंस निलंबन सुनिश्चित होगा. सड़क पर हेलमेट न पहनने से कई लोगो को गंभीर चोटे आई और कई व्यक्तियों की जानें जा चुकी हैं.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *