Singrauli News: अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत
मोरवा थाना के मेढ़ौली स्थिति गणेश मंदिर के पास सड़क पर मिला शव

सिंगरौली। आज दिन गुरुवार की सुबह मोरवा के मेढ़ौली स्थित गणेश मंदिर समीप सड़क किनारे लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजवाया गया। अज्ञात व्यक्ति की पहचान मेढ़ौली निवासी नांदलाल गोड़ पिता नेतराम गोड़ उम्र 35 के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार नंदलाल गोड़ की मृत्यु देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक कांटा मोड़ से गणेश मंदिर समीप अपने घर जा रहा होगा की रास्ते में अचेत होकर सड़क किनारे गिर गया। वहीं उस मार्ग से गुजरते किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिसमें उसके पैर बुरी तरह जख्मी हो गए और अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि मोरवा पुलिस इस मामले की विवेचना में जुटी है।
अनाथ हुए बच्चों की टीआई ने की आर्थिक मदद
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह में जब जाना की नंदलाल गोड़ की पत्नी का हाल ही में स्वर्गवास हुआ है और अब नंदलाल के देहांत के बाद उसके तीन बच्चों पर से पिता का साया भी उठ गया, तो उन्होंने नंदलाल के पिता को तत्काल आर्थिक मदद के रूप में सहायता राशि देते हुए उन्हें ढांढ़स बंधाया।




