मध्य प्रदेश
नवरात्रि के तीसरे दिन 1 लाख से अधिक भक्त पहुंचे मैहर मां शारदा के दर्शन किए लिए150 किमी दूर से पैदल मैहर आए श्रद्धालु

सतना. मैहर शारदा मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार को माता चंद्रघंटा की पूजा की गई। मंदिर के गर्भगृह के पट सुबह 4 बजे खोले गए। प्रधान पुजारी पवन पांडे ने पूजा-अर्चना की।
दूर-दराज से श्रद्धालु रेल मार्ग, सड़क मार्ग और पैदल चलकर मंदिर पहुंच रहे हैं। कई भक्त संकल्प के साथ लेटते हुए भी यात्रा कर रहे हैं। नरसिंहपुर, जबलपुर, प्रयागराज और रायपुर से भक्त डीजे की धुन पर भक्ति गीत गाते हुए पहुंचे। जयसिंह नगर से 100 से अधिक श्रद्धालु 150 किलोमीटर की दूरी तय कर हाथों में ध्वजा लेकर पैदल आए।




