मध्य प्रदेश

MP News: किसानों के खाते में 337.12 करोड़ किए ट्रांसफर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट से दी बड़ी सौगात

Join WhatsApp group

बालाघाट. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बालाघाट जिले के कटंगी से किसानों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 6,69,000 धान उत्पादक किसानों के खातों में 337.12 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. यह राशि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को बोनस के रूप में दी गई है.

सरकार की ओर से किसानों को धान पर 4,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 4315 युवाओं को नियुक्ति पत्र भीसौंपे और जिले में 244 करोड़ रुपये लागत के 75 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मार्च 2026 में लाल सलाम को आखिरी सलाम होगा. इनको कोई मदद करने वाला नहीं है. प्रदेश के तीन जिलों के 812 जवानों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

सीएम की घोषणाएं

कतरकाना में नया अस्पताल बनेगा, कटंगी-सिवनी मार्ग पर पुल का निर्माण, कटोरी से घोरगढ़ गौरी चौक मार्ग बनाया जाएगा. चनई नदी पर पुल बनेगा. खमरिया-बीसापुर 5.5 किमी सड़क का मजबूतीकरण, कटेदरा से मानेगांव मार्ग का निर्माण, बिछवा से चंदाडोह पुल का निर्माण, जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग. कोडबी महकेपार रेलवे स्टेशन का मजबूतीकरण और लिंगापौनर स्कूल का उन्नयन .

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *