Singrauli News: कलेक्टर ने लमसरई प्राचार्य को निलंबित करने आयुक्त रीवा के यहां भेजा प्रस्ताव
जिला शिक्षा अधिकारी ने तैयार किया जांच प्रतिवदेन

चितरंगी। शाउमा विद्यालय लमसरई के प्राचार्य उदय बहादुर सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने एवं निलंबित करने का जांच प्रतिवदेन डीईओ एसबी सिंह ने कलेक्टर के यहां प्रस्तुत किया। जहां कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने प्राचार्य को निलंबित करने का प्रस्ताव संभागायुक्त रीवा के यहां भेज दिया है।
डीईओ ने जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया है कि 26 अप्रैल को नायब तहसीलदार मौहरिया ने निरीक्षण किया था। जहां प्राचार्य उदय बहादुर सिंह अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान दस्तावेज का अवलोकन न होने पर एसडीएम चितरंगी ने 28 अप्रैल को प्राचार्य को दस्तावेज उपलब्ध कराने व अपना पक्ष रखने के लिए लेख किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार से शिकायत कर्ता मैनेजर सिंह व ग्रामीणजनों ने प्राचार्य के खिलाफ गंभीर शिकायते किया था। आरोप है कि प्राचार्य पूर्व सूचना के 26 अप्रैल को गैरहारिज थे और उनके पुत्र अंकित सिंह विद्यालय के कार्य में दखल देते हैं। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक गोपाल प्रसाद कोल प्रति छात्रों से डेढ़ सौ रूपये साईकिल वितरण के लिए वसूली किया। प्रायोगिक कार्य नही कराया गया। सामग्री क्रय किये जाने के बिल के विरूद्ध मौके पर सामग्री उपलब्ध नही पाई गई। इसके अलावा अन्य कई गंभीर आरोप है। वहीं इसके पूर्व डीईओ के औचक निरीक्षण के दौरान 29 जुलाई 24 से 21 अगस्त 24 तक गैरहाजिर थे। इन्ही 12 बिन्दुओं के आधार पर कलेक्टर ने प्राचार्य को निलंबित करने का प्रस्ताव आयुक्त रीवा के यहां भेज दिया है।




