मध्य प्रदेश

Singrauli News: पति ने पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

मोबाईल की वजह से हुआ पति-पत्नी में विवाद, मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार व टीआई, धानी की घटना

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धानी में बीते मंगलवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे मोबाईल की वजह से पति-पत्नी में इस कदर विवाद गहरा गया कि पति ने पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी चितरंगी पहुंचकर जांच करने में जुट गये थे। बताया जाता है कि चितरंगी पुलिस हत्या का मामला दर्ज करते हुये आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम बेलारानी पति रंगदेव केवट उम्र 23 वर्ष निवासी धानी घर के समीप सड़क के किनारे खड़ी होकर मोबाईल से किसी से बात कर रही थी। मोबाईल से बात करते हुये उसका पति कहीं से देख लिया और पास आकर बोला कि मोबाईल से किससे बात कर रही हो। जहां पत्नी नही बता रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जहां पति मोबाईल छीन रहा था और पत्नी मोबाईल नही दे रही थी। दोनों वाद-विवाद करते हुये घर के अंदर पहुंचे और आपस में दोनों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि पति रंगदेव केवट ने गुस्से में आकर बेलारानी को पीट-पीट कर हत्या कर दी। इन दोनों का वाद-विवाद आस पड़ोस के लोगों ने भी देखा और सुना। घटना कारित करने के बाद पति ने अपने परिजन व आसपास के लोगों को बताया कि बोल नही रही है, जहां आसपास व परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि बेलारानी कि मौत हो गई थी। यह घटना धानी गांव में आग की तरह फैल गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने चितरंगी पुलिस को पूरी घटना के बारे में अवगत कराया। जहां मौके पर अपने दल-बल के साथ थाना प्रभारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिये।

गर्भवती थी महिला, एक के साथ दो गई जान

सूत्रों की बातों पर गौर करे तो मृतिका को पॉच माह की गर्भ था। इस घटना में जहां मृतिका की मौत हो गई, वहीं इसके साथ पेट में पल रहे भ्रूण की भी जान चली गई। बताया जाता है कि मृतिका की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। जहां इन दोनों का डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है। दोनों पति-पत्नी अच्छे से रहते थे। लेकिन जब से पत्नी के पास मोबाईल आया, तब से वह बात करने लगी। मोबाईल से पत्नी बात करती थी तो पति को शक होता था। इसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होता रहता था। जो ऐसी घटना को अंजाम दे दिया।

मासूम के सिर से हटा मॉ का साया

बताया जाता है कि बीती शाम तकरीबन 7:30 बजे जब पति रंगदेव केवट अपनी पत्नी बेलारानी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद डेढ़ वर्ष का मासूम मॉ के पास बिलख-बिलख कर रो रहा था। उसे क्या पता कि मॉ हमेशा के लिए सो गई है। जिसने भी इस मंजर को देखा, सभी के आंखों में ममता के आंसू छलक आये। बताया जाता है कि चितरंगी पुलिस हत्या का मामला दर्ज करते हुये मामले को विवेचना में लेकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर गहन पूछतांछ की जा रही है। बताया जाता है कि मौके पर एसडीएम, तहसीलदार भी पहुंचे हुये थे। जहां ग्रामीणों की भी काफी भीड़ जुटी हुई थी।

इनका कहना:-

धानी गांव में बीती रात पति-पत्नी का मोबाईल को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के चलते पति-पत्नी के साथ मारपीट की। जिसके चलते महिला की मौत हो गई। स्थल पर जाकर जांच किया। कई बिन्दुओं को लेकर जांच की जा रही है। हत्या का मामला दर्ज करते ही आरोपी को हिरासत में लिया गया।
सुधेश तिवारी
टीआई, चितरंगी

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *