मध्य प्रदेश

Singrauli News: कुड़मी समाज के आंदोलन से प्रभावित हुईं शक्तिपुंज सहित दो दर्जन ट्रेनें

25 ट्रेनें की गई निरस्त, कोलकाता-अहमदाबाद भी प्रभावित, डीआरएम ने संभाली कमान

Join WhatsApp group

सिंगरौली  शनिवार को झारखंड में कुड़मी समाज के आंदोलन के मद्देनजर धनबाद मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं, 25 ट्रेनों को निरस्त किया और दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। सुबह 8 बजे से शार्यकाल 18 बजे तक ट्रेने जहां की तहां खड़ी रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ा। जबलपुर से सिंगरौली होकर हावड़ा के लिए जाने वाली ट्रेन नंबर-11447 को सिगसिगी सोननगर-गया, किऊल, झाझा से आसनसोल होकर रवाना किया गया। इसी प्रकार शनिवार को हावड़ा से जबलपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन नंबर-11448 को आसनसोल, झाझा, किऊल, गया और सिगसिगी रेलवे स्टेशनों से होकर गुज्जबरा गया। सिंगरौली होकर चलने वाली कोलकाता-अहमदाबाद ट्रेन नंबर 19414 भी प्रभावित हुई।

रेल सेवाएं सामान्य करने प्रयास जारी

कुड़मी समाज के आंदोलन के मद्देनजर धनबाद मंडल में सभी आंदोलन प्रभावित स्टेशनों को स्थिति का मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने स्वयं कंट्रोल रूम से सतत निरीक्षण एवं निगरानी की। मुख्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा भी लगातार यात्रियों की सुविधा एवं गाड़ियों के परिचालन पर सतत निगरानी की जा रही है। बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए धनबाद मंडल प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।

प्राइवेट बसें लगाई, भोजन-पानी भेजा

आंदोलन से प्रभावित स्टेशनों के यात्रियों और वहां खड़ी गाड़ियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु धनबाद के चन्द्रपुरा से रांची एवं आसनसोल से धनबाद के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त विभित्र स्टेशनों पर रुकी हुई ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच पानी एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है। जिसको लेकर धनबाद मंडल के अधिकारियों ने निगरानी की जा रही है।

सामान्य बनाने के प्रयास जारी

धनबाद मंडल प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपील की है, उन्हें आश्वस्त किया गया है कि रेल सेवाओं के शीघ्र सामान्य संचालन हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि देर शाम 18 बजे से गाड़ियों को गंतव्य के लिए रवाना करना शुरू कर दिया गया था। एहतियात बरतने से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं रही। रेल प्रशासन ने असामान्य हुए यातायात को लेकर सामान्य करने के लिए प्रयास जारी रखे हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *