मध्य प्रदेश
Singrauli News: दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले भालू की हुई मौत
हुई है संदिग्ध मौत, वन विभाग जुटा जांच में

सिंगरौली। जिले के वन परिक्षेत्र पूर्वी सरई के खनुआ में बीते दिवस भालू के हमले से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक घायल हो गया था। इधर खबर आ रही है कि जिस भालू ने हमला किया था, उस भालू की संदिग्ध मौत हो गई है। वन विभाग तहकीकात में जुटा है।
सूत्रों के बातों पर गौर करे तो बीते दिवस खनुआ में बकरी चरा रहे हीरा शाह अगरिया व उनके साथ बैठे गजराबहरा निवासी गणेश प्रसाद बैस पर भालू ने हमला कर दिया था। इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका ईलाज जिला मुख्यालय बैढ़न में चल रहा है। वहीं आज दिन शनिवार को जानकारी आ रही है कि जिस भालू ने हमला किया था, उस भालू की संदिग्ध मौत हो गई है। जहां उक्त घटना को लेकर वन विभाग टीम जांच में जुटी है।




