Singrauli News: हर एक मजदूर के साथ खड़ा हूॅ जिनका शोषण हो रहा है: सिंह
जिले के प्रथम आगमन पर आईएनटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह हुआ स्वागत

सिंगरौली । इंटक के नव-नियुक्त यूथ प्रदेशाध्यक्ष लाल पुष्पराज सिंह का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर ऊर्जाधानी में जगह-जगह वाहन काफिलों के साथ स्वागत करने सैलाब उमड़ पड़ा।
नव-नियुक्त यूथ आईएनटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष लाल पुष्पराज सिंह का प्रथम नगर आगमन पर औड़ीमोड़ अनपरा में आईएनटीयूसी के हजारों कार्यकर्ता अपनी-अपनी सैकड़ों गाड़ी वाहनों के साथ स्वागत के लिए पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जिंदाबाद के नारेबाजी के साथ जोर शोर से सैकडों गाड़ियों के काफिले के साथ उनका अभिवादन किया। साथ ही साथ कार्यकताओं के काफिले के साथ ही नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अपने सूर्य किरण भवन दुद्धिचुआ के लिए रवाना हुए। इस बीच में बीना परियोजना के आईएनटीयूसी के सैकड़ो कार्यकत्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया। इसी कड़ी में आगे आईडब्ल्यूएसएस एवं शक्तिनगर के आईएनटीयूसी कार्यकताओं द्वारा शक्तिनगर में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद दुद्धिचुआ चौक जयंत परियोजना एवं सीडब्ल्यूएस परियोजना द्वारा अपने आईएनटीयूसी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर काफिले में शामिल होते हुये सूर्य किरण भवन दुद्धिचुआ पहुंचे। जहां हजारों के संख्या में सभी परियोजनाओं एवं आईएनटीयूसी के कार्यकर्ता स्वागत के लिए शामिल हुये और पूरे जोश खरोश से कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरा कार्यक्रम संबोधित किया गया। जिसके प्रश्चात प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह हर एक मजदूर के साथ खड़े हैं, जिनका भी शोषण हो रहा है इस सरकार में, साथ-साथ यह विश्वास दिलाया कि वह यूथ आईएनटीयूसी के प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ हर जिला की कार्यकारिणी को बूथ स्थल तक विस्तार करेंगे। उन्होंने अपील किया कि इस पारदर्शिता के साथ समाज का हर वर्ग, धर्म समाज के सारे कर्मचारी एवं कार्यकर्ता, यूथ आईएनटीयूसी से मन से जुड़ सके और शोषण होने से अपने आप को बचा सके। वहीं आरसीएसएस केन्द्रीय अध्यक्ष रामप्रताप सिंह कार्यक्रम में मंचाशीन रहे। इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष आरएन ओझा, भास्कर मिश्रा, निरंजन झा, विनोद पाण्डेय, डीपी सिंह, इंदे्रश कुमार सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान इंटक के कार्यकर्ता, पदाधिकारी समेत अन्य उनके चहेते साथ ही भारी संख्या में मौजूद रहे।




