Singrauli News: प्रेस करते समय महिला को लगा करंट, मौत
मृतिका महिला की सास को भी लगा झटका, बड़कुड़ गांव की घटना

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़कुड़ में बिजली करंट लगने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं मृतिका की सास को भी करंट का झटका लगने से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़कुड़ निवासी नारेन्द्र द्विवेदी की पत्नी प्रतिभा द्विवेदी उम्र 25 वर्ष आज दिन बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे कमरे में प्रेस कर रही थी। इस दौरान प्रेस के लीड कहीं कटी थी, कटा हुआ तार उनके हाथ में टच हो गया। जैसे ही झटका लगा, पूरा बोर्ड एवं तार उनके कंधे पर आकर फंस गया। चीख-पुकार नारेन्द्र की मॉ बचाने के लिए पहुंची और उन्हें करंट का झटका लगा। बाद में वे संभलते हुये वे कपड़े से प्रतिभा के ऊपर से हटाई। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी लाया गया।लेकिन उपचार के दौरान प्रतिभा की मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना पुलिस तक नही पहुंची थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।




