मध्य प्रदेश

Singrauli News: बस चालक से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

अदाणी सिफ्ट बस के चालक के साथ माजन मोड़ में की गई थी मारपीट

Join WhatsApp group

सिंगरौली । अदाणी समूह के महान एनेर्जेन लिमिटेड बंधौरा के सिफ्ट बस के चालक के साथ बीती रात माजन मोड़ में तीन आरोपियों ने मारपीट किया था। जहां उक्त घटना को लेकर कोतवाली पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की दावा की।

कोतवाली पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार फरियादी बस चालक विनोद कुमार पनिका पिता सुखदेव पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी मलगा थाना माड़ा ने रिपोर्ट किया कि बस क्रमांक एमपी 66 जेडई 4029 को अदाणी पावर प्लांट बंधौरा से लेकर आ रहा था कि रात तकरीबन 8:30 बजे कचनी के पास उसकी बस, वेन्यू कार क्रमांक एमपी 66 जेडई 5733 में बगल से टच हो गई, जिस कारण कार में बैठे अज्ञात 3-4 व्यक्तियों के द्वारा माजन मोड़ के पास मारपीट की गई और कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गये। चालक की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 296,115(2), 351(3), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के लोगों व तकनीकी सहायता से आरोपीगणों की पहचान आशीष कुमार शाह पिता रामप्रताप शाह उम्र 22 वर्ष निवासी नंदगांव, ज्ञानलाल शाह पिता शिवप्रसाद शाह उम्र 40 वर्ष निवासी अमझर, कन्हैयालाल वर्मा पिता स्व. हीरालाल वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी नंदगांव के रूप में होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में टीआई अशोक सिंह परिहार, उनि विनोद सिंह, सउनि सजीत सिंह, आर अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *