मध्य प्रदेश

Singrauli News: व्रत का पारण करने के बाद महिलाएं यूरिया खाद के लिए लगी लाईन में 

समितियों में पहुंची खाद, प्रशासन ने ली राहत की सांस, वितरण शुरू

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिले में उर्वरक की किल्लत को लेकर प्रदश्ेा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही थी। किंतु बीते दिन कल मंगलवार से खादों का वितरण शुरू हो गया है। आज भी महिलाएं हरितालिका तीज का पारण करने के बाद उर्वरक के लिए कचनी गोदाम में लग गई। दो दिन पूर्व 2540 मेट्रिक टन खाद एक रैक बरगवां पहुंची थी।

गौरतलब है कि खाद के लिए किसान, महिला व पुरूष आधी रात से ही मार्कफेड गोदाम कचनी में लाईन में लग जा रहे थे। वही सहकारी समितियों में खाद समाप्त हो गई थी। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के प्रयास से सोमवार को एक रैक करीब 2540 मेट्रिक टन यूरिया खाद का खेद बरगवां रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जिसका परिवहन समितियों के साथ-साथ मार्कफेड कचनी में गोदाम में कराया गया। बीते दिन कल से खाद के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाईन लगी हुई थी। आज भी महिलाएं हरितालिका तीज का व्रत का पारण कर बुधवार की सुबह से कचनी स्थित मार्कफेड गोदाम के बाहर भारी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। वही पुरूषो की संख्या भी कम नही थी। इस दौरान खाद वितरण कम कराने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी के साथ-साथ कोतवाली पुलिस भी तैनात रही। हालांकि अब सहकारी समितियों के साथ-साथ मार्कफेड गोदाम कचनी में भी खाद आसानी से मिल रही है। सहकारिता उपायुक्त के अनुसार शीघ्र ही खाद की एक और रेक बरगवां आने वाली है। अब उर्वरक की कमी नही होने दी जाएगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *