Singrauli News: शासकीय जमीन पर सरहंगों का कब्जा, ग्राम पंचायत जोवगढ़ के खेखड़ा मझौली टोला गांव का मामला
आंगनबाड़ी, गौशाला व तालाब की भूमि अतिक्रमण की चपेट में कलेक्टर से की गई शिकायत

सिंगरौली। जिले के बरगवां तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जोवगढ़ के खेखड़ा मझौली टोला में कुछ स्थानीय दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है। यहां तक कि विद्यालय एवं आंगनवाड़ी भवन के अलावा गौशाला तालाब के समीप म.प्र. शासन की भूमि में अतिक्रमण किया गया है। जिसकी जानकारी तहसील बरगवां के अधिकारियों को दी जा चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि आज दिन मंगलवार को कलेक्टर की जन सुनवाई में शिकायत की गई है।
इधर बता दें कि जिलेभर में म.प्र. शासन की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। कई ऐसे मामले हैं जिसकी जानकारी राजस्व अमला को है, इसके बावजूद सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने में राजस्व हमला उदासीन रवैया अपना रहा है। यही वजह है कि आए दिन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। ऐसा ही मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा। जहां जोवगढ़ निवासी बृजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने दिए अपने आवेदन पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत जोवगढ़ के जनपद देवसर के खेखड़ा के मझौली टोला के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा गौशाला तालाब के समीप सड़क से लगी शासन की जमीन पर कृष्णा बैस, रामशुभग बैस, यज्ञनारायण बैस बैसाखू के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों ने अभी अतिक्रमण किया है। जिसकी शिकायत कई बार तहसील व कलेक्टर के पास की जा चुकी है। इसके बावजूद राजस्व अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन अतिक्रमण हो रहा है।




