Singrauli News: धुम्माडोल मार्ग में अवैध रेत के साथ ट्रैक्टर जप्त
बिना नम्बर के साथ ट्रैक्टर पकड़ाया, सरई पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली । सरई पुलिस ने धुम्माडोल पुलिया के पास घेराबंदी करते हुये एक बिना नम्बर ट्रैक्टर को दबोचते हुये अवैध रेत के साथ जप्त कर बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
सरई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों के जरिये बीती सोमवार के मध्य रात टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया को सूचना मिली कि बिना नम्बर का एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर धुम्माडोल मार्ग से अवैध रेत लेकर परिवहन करने जा रहा था। टीआई ने एसपी एवं एसडीओपी देवसर को जानकारी देते हुये पुलिस टीम के साथ धुम्माडोल पुलिया के पास पहुंच घेराबंदी कर ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया, जहां चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2), 317(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्रवाई में टीआई के अलावा प्रआर लक्ष्मीकांत साहू, आर रिंकू धाकड़, तेज प्रताप उईके एवं शिवम पाठकर की भूमिका सराहनीय रही।




