Singrauli News: रेत ठेकेदार एवं अवैध कारोबारियों के बीच जमकर हुई मारपीट
आधा दर्जन लोग घायल, अवैध रेत कारोबार के दावे की खुली पोल

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के समीप कचनी में बीती मध्य रात रेत ठेकेदार के गुर्गो एवं अवैध रेत कारोबारियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष कोतवाली बैढ़न में अलग-अलग आरोप लगा कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चर्चा है कि अवैध रेत कारोबारी पहले रेत ठेकेदार चेकप्वाइंट पर पहुंच मारपीट किये थे । इसके बाद रेत ठेकेदार के गुर्गो ने पीछा कर कचनी में जमकर मारपीट करते हुये बलेनो कार में तोड़फोड़ भी किया है। उक्त घटना के बाद पुलिस के दावे की पोल भी खुल रही है। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में तत्परता जरूर दिखाई है।
दरअसल बीती रात करीब 2 बजे कचनी मुख्य मार्ग में जमकर ल_ एवं रॉड चलने लगे। चीख-पुकार एवं शोर-शराबा सुनकर गहरी निंद्रा में घरों में सो रहे लोगों की भी नींद टूट गई। इस दौरान आरोप है कि ग्लोबल साहाकार ठेकेदार के गुर्गो ने सचिन कुमार बैस पिता गोविन्द प्रसाद बैस उम्र 21 वर्ष निवासी भलया टोला सरई, बद्री प्रसाद, अटल बिहार, रविन्द्र एवं अंकित कुमार अपने बलेनो कार एमपी 66 सीए 0793 का पीछा कर कचनी में गाड़ी रोकवाकर साईड न देेने का बहाना बताते हुये लाठी-डण्डे व रॉड से बेरहमी तरह से मारपीट करते हुये वाहन भी तोड़ दिया है। ठेकेदार के दो स्कॉर्पियों वाहन थे। जिसमें एक वाहन का नम्बर एमपी 66 टी 03037 एवं दूसरे का नम्बर नही बताए पाये। यह घटना कचनी के सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के सामने की है। फरियादी गोविन्द के अनुसार उक्त पीड़ित पक्ष अपनी बुआ के बेटे को हीरावती अस्पताल में देखने आ रहे थे। जहां फरियादी के बुआ का लड़का बीमार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 324(4) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इधर पुलिस के अनुसार साहाकार ग्लोबल कंपनी की ओर से भी लिखित रिपोर्ट दी गई है। जिसमें आरोप लगाया है कि गोविन्द वगैरह पहले तेलदह चेकप्वाइंट पर पहुंच उक्त कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। कंपनी का दावा है कि उक्त व्यक्ति रेत की अवैध कारोबारी हैं और इनके अवैध कारोबार को रोके जाने पर पहले मारपीट किये हैं। हालांकि उक्त कंपनी के द्वारा कहीं भी गोविन्द वगैरह के साथ मारपीट करने का जिक्र नही किया है।
०००००
बाक्स
कोतवाली पहुंचते ही स्कॉर्पियों वाहन के नम्बर प्लेट गायब
फरियादी गोविन्द बैस व अन्य के अनुसार बलेनो वाहन में तोड़फोड़ एवं आधा दर्जन लोगों के साथ अकारण मारपीट करने के दौरान दो स्कॉर्पियों वाहन साहाकार ग्लोबल कंपनी की थी। जहां एक दो में से एक ब्लैक एवं वाईट वाहन है। उस दौरान नम्बर प्लेट भी थे। लेकिन कोतवाली में जब उक्त वाहन को अपने कब्जे लिया गया, यहां पहुंचते ही नम्बर प्लेट गायब हो गये थे। कहीं न कहीं कोतवाली पुलिस की भी ठेकेदार पर दरियादिली दिख रही है।
००००
इनका कहना
कचनी में करीब 1:45 बजे करीब पॉच लोगों के साथ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट की गई है। आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से भी जांच पड़ताल की जाएगी। पीड़ित पक्ष गोविन्द की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।




