Singrauli News : बहरी से लूटी हुई स्कॉर्पिओ बैढ़न में पकड़ाई
तीन संदेही आरोपी बहरी पुलिस के कब्जे में, पूछतांछ जारी, कोतवाली पुलिस को नहीं लगी भनक

सिंगरौली। बीती रात सीधी-सिंगरौली जंगल में एक स्कॉर्पियो वाहन को कुछ लुटेरों ने लूटपाटकर बैढ़न की तरफ भाग आए थे। जहां लूटपाट की घटना को पीड़ि़त पक्ष ने बाहरी पुलिस को देते हुए सोशल मीडिया पर वहां के फोटो सहित वायरल कर दिया। वही आज उक्त लूट की स्कॉर्पियो गाड़ी कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी रसोई के सामने पकड़ी गई। साथ ही बहरी पुलिस ने तीन संदेशों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात सीधी से पीड़ि़त अपनी स्कॉर्पियो से जयंत की ओर निकले थे, जहां सीधी-सिंगरौली के जंगल में गाड़ी लूट कर भाग निकले। जहां पीड़ि़तों ने घटना की जानकारी बहरी पुलिस को दी। वही गाड़ी की फोटो सहित लूट की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं शिकायत पर बहरी पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार पीछा कर रही थी। जहां पुलिस ने बैढ़न क्षेत्र के पंजाबी रसोई के सामने खड़ी स्कॉर्पियो को घेराबंदी कर पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। कोई हैरानी इस बात की है कि लूट के आरोपी कोतवाली क्षेत्र में रुके रहे और बहरी पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर अपने साथ ले गई। लेकिन हैरानी इस बात की है कि कोतवाली पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी।