मध्य प्रदेश
Singrauli News: कोरेक्स तस्कर के कब्जे से 82 शीशी कफ सिरप जब्त

सिंगरौली। माड़ा पुलिस ने एडवेंचर पार्क मार्ग में घेराबंदी करते हुये एक मोटरसाइकिल सवार के कब्जे से 82 सीसी प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरफ जप्त कर आरोपी जय प्रसाद शाह निवासी सुलियरी को गिरफ्तार कर लिया। माड़ा थाना टीआई शिवपूजन मिश्रा के अनुसार मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि एक अधेड़ व्यक्ति मोटरसाइकिल चालक कोरेक्स सिरफ बेचने आ रहा है। जहां पुलिस टीम रवाना कर एडवेंचर पार्क के समीप मार्ग में घेराबंदी करते हुये मोटरसाइकिल सवार अधेड़ जय प्रसाद शाह पिता रामचरित शाह उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 100-100 एमएल के 82 सीसी प्रतिबंधित कप सिरफ जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।