Singrauli News: 3 माह से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के बनौली निवासी एक आरोपी पिछले तीन महीने से फरार था। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विंध्यनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि 3 माह से फरार आरोपी विनोद कुमार शाह पिता बाबूराम शाह निवासी बनौली के विरुद्ध न्यायालय बैढ़न से 6 मार्च को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, वर्तमान में लुक-छिपकर चौकी जयंत क्षेत्र तरफ रह रहा है । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने शीघ्र एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सउनि अरविन्द द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह, राजू रावत, आर राहुल खजूरिया, प्रताप कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।