मध्य प्रदेश

Singrauli News: जल संरक्षण के लिए हमें आगे भी सामूहिक जन भागीदारी से कार्य करना होगा: मेश्राम

जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम अटल समुदायिक भवन बिलौंजी में हुआ आयोजित

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम अटल समुदायिक भवन बिलौंजी-बैढ़न में देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम के मुख्य अतिथि में एवं महापौर रानी अग्रवाल, जिपं अध्यक्ष सोनम सिंह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह के उपस्थिति में आयोजित हुआ।

जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए देवसर विधायक मेश्राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल संरक्षण के लिए हमें आगे भी सामूहिक जन भागीदारी से कार्य करना होगा और इस अभियान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश भर के नदी-नालों-तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए मां के नाम पेड़ लगाने का आह्वान किया।

वही समापन समारोह में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार एवं जन प्रतिनिधियों आमजन मानस के सहयोग से जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान व्यापक स्तर चलाया गया और सभी पंचायतों में अभियान के जल संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य किये गए। साथ ही उपस्थित जनों से अपने खेतों में ही खेत का पानी रोकने के साथ-साथ प्राकृतिक खेती की पद्धतियों को अपनाने की अपील की एवं कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना एवं देखा गया। अभियान के दौरान जल संवर्धन कार्य में उतकृष्ट करने पर ग्राम पंचायत दादर को पहला स्थान, जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत मकरोहर को द्वितीय तथा जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत दुधमनिया को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *