Singrauli News: दीपांजली को आत्महत्या करने के लिए संदीप ने किया था मजबूर
मोरवा थाना के भगत कॉलोनी में अर्द्धनग्र में फांसी पर लटकी युवती का मिला था शव

सिंगरौली। मोरवा थाना के समीपी भगत कॉलोनी के एक कमरे में 22 जून को अर्द्धनग्र एवं संदिग्ध हालत में एक युवती का शव फांंसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। पुलिस ने मामले की जांच की शुरू की और पता चला कि संदीप बैस ने युवती को आत्महत्या के दुष्पे्ररित किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही।
मोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 22 जून को दीपांजली पनिका निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने थाना मोरवा में सूचना दी थी कि वह बनारस गई थी तथा उसकी छोटी बहन पुष्पांजली जो घर पर ही थी और लगातार फोन करने पर वह फोन नही उठा रही थी। जब उसकी बहन दीपांजलि 12 बजे दोपहर वापस आयी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था तथा आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई आवाज नही आ रही थी, तो वह स्वयं तथा आसपड़ोस के अन्य परिचित इंतियाज, इमरान, आसीफ , समसाद एवं पड़ोस की एक अन्य लड़की के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ी तो अंदर उसकी छोटी बहन ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा लटकी हुई थी।
जिस कारण उसकी मौत हो चुकी थी। मोरवा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर महिला उपनिरीक्षक अर्चना धुर्वे द्वारा जांच की जाने लगी। जांच के दौरान कथन गवाह पीएम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर एसपी मनीष खत्री के निर्देश एवं एएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी केके पाण्डेय की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा यूपी सिंह द्वारा आरोपी संदीप बैस पिता पवन बैस उम्र 22 वर्ष के खिलाफ धारा 108 बीएनएस कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।