मध्य प्रदेश
Singrauli News : तालाब में मछली पकड़ने गए 3 बच्चे डूबे, दो को किया गया रेस्क्यू एक की तलाश जारी

सिंगरौली जिले के जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर श्मशान घाट के पास एक नाले में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मछली पकड़ने गए तीन बच्चे पानी के बहाव के कारण नाले में गिर कर डूबने लगे। 2 को तो तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा सह कुशल निकाल लिया गया परंतु तीसरा बच्चा 7 वर्ष का अंशु साकेत बह गया। जिसकी तलाश अब भी जारी है।
जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के मुताबिक, तीनों बच्चे नाले का मछली पकड़ने गए थे। जिसमें बृजेंद्र साकेत का बेटा अंशु पानी में बह गया। पुलिस और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। नाले में जलकुंभी अधिक होने से आशंका है कि बच्चा उसी में फंसा हो। घंटों से सर्चिंग करने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला है।