मध्य प्रदेश

Singrauli News: आंगन में लगे गांजे के पेड़ गोरबी पुलिस ने पकड़ा

Join WhatsApp group

सिंगरौली । मोरवा थाने के गोरबी चौकी क्षेत्र के महदेईया में एक घर के बारे में लगे गांजे की फसल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली थी की ग्राम महदेईया का एक व्यक्ति अपने घर के बाड़े में गांजे के पेड़ लगा रखा है।

उन्होंने इस बावत एएसपी अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन व निरीक्षक यूपी सिंह की निगरानी में मामले की तस्दीक के लिए टीम गठित कर महदेईया निवासी सुनील साकेत पिता झुरई साकेत उम्र 22 वर्ष के घर पर रेड कार्रवाई की। जहां उसके घर के आंगन में पुलिस को गांजे के पेड़ लगे मिले। पुलिस ने आरोपी के घर से कुल 6 किलो 560 ग्राम वजनी गांजे के कुल 9 लहलहाते पेड़ बरामद किए, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है। उक्त पेड़ों को जप्त कर आरोपी सुनील साकेत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *