मध्य प्रदेश
Singrauli News : शराब के नशे में धुत्त पति-पत्नी ने जमकर की मारपीट
चौपाटी बैढ़न का मामला, सूचना के बाद काफी देर से पहुंची कोतवाली पुलिस

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के समीप बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार के समीप एक दपंत्ति आज दिन गुरूवार की शाम के वक्त आपस में ही जमकर मारपीट की है। दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। इस दौरान करीब आधा घंटा से अधिक समय तक लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।
दरअसल हुआ यूॅ था कि माजन मोड़ निवासी कृष्णा बिंद एवं पुष्पा बिंद न्यायालय के तरफ से आये और शराब के नशे में धुत्त होकर बस स्टैण्ड के समीप सड़क मार्ग में आपस में ही मारपीट करते हुये हंगाम करने लगे। करीब आधा घंटा तक उक्त दंपत्ति का हंगामा चलता रहा। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस जब तक पहुंचती तब तक मामला समाप्त हो चुका था।