Singrauli News : भकुआर में दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
घर के पीछे बरामद हुई सामग्री, नवानगर थाना क्षेत्र का मामला

सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के ग्राम भकुआर में दो दिन पूर्व 16 मई की दोपहर सतीश पाण्डेय के घर में हुई चोरी का पतासाजी कर सामग्री बरामद करने में पुलिस सफल हो गई। इस दौरान नवानगर टीआई ने खोजी कुत्ता का भी सहारा लिया ।
जानकारी के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र के भकुआर निवासी में सतीश पाण्डेय पिता आत्माराम पाण्डेय के यहां गत पिछले दिनों 16 मई की दोपहर में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे लाखों के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गए।
जिसकी सूचना पीड़ित सतीश पाण्डेय ने नवानगर थाने को दी है। जहां पुलिस सक्रिय हुई और चोरों के पतासाजी में जुट गई। टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह पुलिस स्टॉफ एवं खोजी कुत्ता के साथ घटनास्थल का मुआयना करने लगे। इस दौरान घर के पीछे सोने-चाँदी के जेवरात करीब 1 लाख रूपये कीमत के पुलिस ने बरामद कर लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर चोरी के सामग्री को छुपाया क्यों, पुलिस इसकी पतासाजी करने में जुटी हुई है। साथ ही अज्ञात चोरों के धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है।