मध्य प्रदेश

Singrauli News : अधिकारी-कर्मचारी के स्थानांतरण को लेकर प्रबंध समिति की हुई बैठक

प्रभारी मंत्री समेत सांसद, विधायक बैठक में हुये शामिल

Join WhatsApp group

सिंगरौली। भाजपा जिला प्रबंध समिति की आज एनटीपीसी विंध्याचल के सूर्या भवन में जिले के प्रभारी मंत्री संपत्तिया उईके की अध्यक्षता आयोजित की गई यह बैठक रात करीब 9 बजे तक चली है। बैठक में जिले में लम्बे अर्से से पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के तबादले को लेकर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में शामिल प्रबंध समिति के सदस्यों में सांसद, विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने अपनी अपनी सूचियां भी प्रभारी मंत्री को सौपी हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारी के तबादले को लेकर राज्य सरकार ने 1 मई से प्रतिबंध हटा दिया है। इसी सिलसिले में जिले के प्रभारी मंत्री संपत्तिया उईके दो दिवसीय प्रवास पर आज दोपहर सिंगरौली पहुंची। देर शाम एनटीपीसी के सूर्या भवन में जिला प्रबंध समिति की बैठक में राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रामनिवास शाह, राजेन्द्र मेश्राम, विश्वामित्र पाठक, कुवर सिंह टेकाम, जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह समेत कलेक्टर व एसपी एवं बीजेपी के जिला महामंत्री मौजूद थे। बैठक में सबसे ज्यादा पुलिस एवं राजस्व अमले में पटवारियों, आरआई व आबकारी अमले पर चर्चा की गई। इस दौरान सांसद व विधायको ने भी अपनी-अपनी राय भी दिये, ऐसी चर्चा हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *