मध्य प्रदेश

Rewa News : युवती ने लगाई पांच मंजिल से छलांग, मौत

पहचान में जुटी पुलिस

Join WhatsApp group

रीवा, शहर के समान थाना अन्तर्गत नये बस स्टैण्ड के पास स्थित समड़िया अर्पाटमेंट के पांचवे माले से एक युवती दोपहर 2 बजे छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही आसपास मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी और युवती को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.

युवती कौन है कहा की है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे एक युवती मुंह में गमछा बांधे हुए अपार्टमेंट की छत पर जाते हुए दिखी और ऊपर से सीधे छलांग लगा दी. पूंछताछ के दौरान पता चला कि युवती अपार्टमेंट में रहने वाली नहीं है और न ही किसी से परिचित है. छत पर से एक बैग मिला है और युवती के जेब से एक मोबाइल भी मिला है जो पूरी तरह से फारमेट था और सिम कार्ड भी नही था. मृतक युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है जिसकी सिनाख्त नही हो पाई है.

युवती की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है. समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवती की पहचान नही हो सकी है, सिनाख्त करने में पुलिस लगी हुई है.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *