मध्य प्रदेश

Singrauli News : खलिहान में रखी गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों का नुकसान माड़ा थाना क्षेत्र के धनहरा गांव में दोपहर के वक्त हुई घटना

Join WhatsApp group

सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के धनहरा गांव में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से खलिहान में रखी गेहूं की फसल में आग लगने से जलकर राख हो गई।

आसपास के लोगों ने आग लगते देखकर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। विद्युत पंप लगाकर लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक में फसल जलकर राख हो गई थी। जिससे किसान को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक किसान लालजी जायसवाल निवासी धनहरा के खलिहान में गेहूं की फसल गहाई के लिए रखा था। सोमवार की दोपहर अचानक फसल में आग लग गई। जिससे फसल जलकर राख हो गई है। बताया गया है कि आगजनी की घटना की सूचना थाने में नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक में फसल जलकर राख हो गई है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *