मध्य प्रदेश

Singrauli News : सावर्जनिक हैंडपंपों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध दर्ज कराएं एफआईआरः शुक्ला

Join WhatsApp group

सिंगरौली। गर्मी के मौसम में सुगम पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के दृष्टिकोण से कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जल आपूर्ति के संबंध में कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने जनपदवार वर्तमान में जल आपूर्ति एवं पेयजल उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेने के बाद कहा कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा सार्वजनिक हैंडपंपों को अतिक्रमण कर अपना निजी मोटर पंप चला रहे है।

जिस कारण मोहल्ले वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जो अत्यंत ही खेद जनक एवं गैरकानूनी की श्रेणी में आता है। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी एवं लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रों के भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए इनके द्वारा लगाए गए मोटर पंप को जप्त करने की कार्यवाही करें।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *