तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की बनी जल समाधि
पुलिस चौकी मड़वास के समदा फार्म के तालाब में हुई हृदय विदारक वारदात

मड़वास । सीधी जिले के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगवां के समदा तालाब में आज दोपहर नहाने के लिये गये तीन सगे भाई बहनों की डूबने से जल समाधि बन गयी।
सूचना मिलते ही मड़वास पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकलवाया। मृतकों में दो बच्ची एवं एक बच्चा है। मिली जानकारी के अनुसार झापरी. निवासी मोहन प्रजापति की बच्ची पार्वती प्रजापति 11 वर्ष, आरती प्रजापति 8 वर्ष एवं छोटा बच्चा अंश प्रजापति 6 वर्ष आज दोपहर करीब 1 बजे अपने माता-पिता के साथ महुआ बिन कर लौट रहे थे। रास्ते में समदा फार्म तालाब में नहाने के लिये तीनों बच्चे रूक गये। बताया गया है कि गहरे पानी में जाने के कारण तीनों बच्चे डूब गये।
काफी समय तक बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों द्वारा गांव में तलाशने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिले। इसी दौरान कुछ लोगों ने तालाब में बच्चों के शव को तैरते देखकर इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद लोगों का हुजूम तालाब के पास उमड़ पड़ा। मझिगवां सरपंच सुजय सिंह एवं परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस चौकी मड़वास में दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुये विवेचना शुरू कर दी। देर शाम हो जाने के कारण शवों का पोस्टमार्टम कल सुबह किया जायेगा।