Singrauli News : विजयवाड़ा से गिरफ्तार हुए 14 वर्षों से फरार दो वारंटी

सिंगरौली। जयंत चौकी प्रभारी गोरबी क्षेत्र से 14 वर्ष से फरार 2 स्थायी वारंट को जयंत-गोरबी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 8 अप्रैल को लल्लू कोल पिता दद्दे कोल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खुटेली थाना बहरी जिला सीधी के विरुद्ध न्यायालय राकेश कुमार शर्मा एवं नीरज पवैया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैढ़न के न्यायालय से पृथक-पृथक 2 कित्ता जारी स्थायी वारंट को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा से दिनांक पिछले वर्ष 8 अप्रैल को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी वारंटी को गिरफ्तार करने में नगद ईनाम उद्घोषित किया गया है। आरोपी की पता तलाश के दौरान जानकारी मिलने पर आरोपी वर्तमान समय पर विजयवाड़ा आन्धप्रदेश में रह रहा है।
चौकी प्रभारी जयंत एवं चौकी प्रभारी गोरबी के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर आरोपी वारंटी को पकड़ने के लिए विजयवाड़ा आन्धप्रदेश पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर वापस चौकी आकर आरोपी वारंटी को आज दिन शुक्रवार को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार, चौकी प्रभारी गोरबी भिपेन्द्र पाठक, सउनि सतीश दीक्षित, श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, प्रआर नरेन्द्र यादव, राजबहोर प्रजापति, बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, आर महेश पटेल, प्रकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।