मध्य प्रदेश
Singrauli News : माड़ा के मुड़ी जंगल में दिखा दो शावकों के साथ तेंदुआ

सिंगरौली. जिले के वन परिक्षेत्र माड़ा अंतर्गत मुड़ी जंगल में एक तेन्दुआ दो शावको के साथ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। हालांकि माड़ा रेंज के वन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नही की है। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हो रहा है और वीडियों के माध्यम से बताया जा रहा है कि एक तेन्दुआ दो शावको के साथ मुड़ी जंगल में सड़क के किनारे विचरण कर रही है। जहां सड़क पर से आने-जाने वाले लोगों को देख तेन्दुआ अपने बच्चों को लेकर जंगल की ओर चली गई। इस संबंध में वन परिक्षेत्रा अधिकारी माड़ा से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई सुराग नही मिला है। फिर भी पता लगाया जा रहा है।