Sidhi News : बेटी की डोली उठने से पहले बाबुल की अर्थी उठी
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सीधी. बेटी की शादी की तैयारी में जुटे बाबुल का शव पुलिया के नीचे मिलने से पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्यवाही की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम कुबरी कारीमाटी निवासी छविराज कुशवाहा 32 वर्ष शनिवार को घर से किसी काम से बाहर निकला था। देर शाम तक घर न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उस दौरान उसका शव हटवा बरहा टोला में सड? के किनारे पुलिया के नीचे मिला। परिजनों ने बताया कि छविराज कुशवाहा की बेटी की शादी 5 मई 2025 को थी।
जिसकी तैयारी में वह कई दिनों से जुटे हुए थे। घर के मुखिया की मौत हो जाने के बाद अब पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का आरोप है कि छविराज कुशवाहा की हत्या कर उसके शव को पुलिया के नीचे सुनियोजित तरीके से फेंका गया है। शव मिलने के बाद आक्रोषित परिजन सड? पर धरने पर बैठ गए। मौके पर चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह, थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पाण्डेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि मामले की पूरी सक्रियता के साथ जांच की जाएगी और यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलाशा होता है तो आरोपी को जेल भेजा जाएगा। जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।