मध्य प्रदेश
Sidhi News : चलती scooty में लगी आग, video viral

सीधी । सीधी शहर के सिटी कोतवाली मार्ग पोस्ट ऑफिस के समीप आज शाम चलती टीव्हीएस जूपिटर स्कूटी में आग लग गई।
चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से स्कूटी चालक सड़क में स्कूटी रोककर उतर गया। वहां उपस्थित स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी चालक ने सड़क के किराने से स्कूटी में रेत और पीनी डालकर आग बुझाने में बिना किसी बड़ी घटना के कामयाबी मिल गई।