मध्य प्रदेश

Singrauli viral video पर DM ने समूह संचालक को किया पृथक

Join WhatsApp group

सिंगरौली। विगत दिवस सोशल मीडिया में इस आशय का वीडियो वायरल हो रहा था कि एकीकृत माध्यमिक शाला धनी की छात्रा रेखा द्विवेदी कक्षा 6 द्वारा बताया गया कि भोजन मांगने पर समूह संचालक प्रधान द्वारा मारपीट किया है।

उक्त छात्रा को मारने की वायरल वीडियो जैसे ही कलेक्टर के संज्ञान में आया कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालनअधिकारी को वायरल वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी के जांच उपरांत वीडियो में वायरल हो रही खबर सही पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा एकीकृत माध्यमिक शाला धानी में कार्यरत शारदा महिला स्व-सहायता समूह धानी को कार्य से पृथक करते हुए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एमडीएम के संचालन का दायित्व शाला प्रबंधन समिति को सौंपा गया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *