बेलगाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग दंपति घायल

पन्ना , अजयगढ़ थाना अंतर्गत किशनपुर तिराहा बीर रोड में एक बेलगाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग दंपति के घायल होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग दंपति को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में घायल हीरामन पटेल उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी खोरा मझपटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर बाइक से अजयगढ़ की तरफ जा रहा था जैसे ही किशनपुर तिराहा के पास पहुंचा तो सामने से एक ट्रक को मुड़ते हुए देख कर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर ली लेकिन ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलते हुए टक्कर मार दी जिससे वह दोनों घायल होकर सड़क सड़क में गिर गए, आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलते ही घायल का पुत्र सनद पटेल भी पहुंच गया और मामले की शिकायत अजयगढ़ थाना में दर्ज करवाई, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है और मामला दर्ज कर विवेचना में दिया है।