Singrauli News : दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना अंतर्गत सिंगाही में एक पीड़िता महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 नवम्बर 2024 को आरोपी सचिन चौबे पिता संतोष कुमार चौबे निवासी ग्राम सिंगाही थाना माड़ा ने जबरन गलत काम किया था व घटना दिनांक को ही फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के द्वारा महिला थाना में किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 64 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास जारी रही। उक्त घटना के आरोपी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए तत्काल एसपी ने निर्देशित किया। जिसके संबंध में एएसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार दबिस देते हुए मुखबिर को सक्रिय करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रीत की गई।