मध्य प्रदेश

जिला जेल में गंगा जल से कैदियों ने किया महा कुंभ स्नान

Join WhatsApp group

चित्रकूट। जिला कारागार में बन्द कैदियों को कुंभ स्नान कराया गया और लगभग 60 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं ऐसे में जेल में बंद कैदी इस महाकुंभ स्त्रान से वंचित न रह जाए इसके लिए बंदियों को चित्रकूट जिला कारागार में कुंभ स्त्रान कराया गया है।

जिला कारागार में बंद लगभग 600 कैदियों को कुंभ स्नान कराया गया है जिसके लिए बाकायदा प्रयागराज से गंगाजल लाया गया था और यहां कैदियों के स्नान के लिए एक बाथ टब रखा गया था जिसमें विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गंगाजल को बाथ टब में मिलाया गया और उसके बाद बंदियों को उस पवित्र गंगाजल से कुंभ स्नान कराया गया।

बता दें कि जेल में बंद कैदियों को प्रयागराज ले जाकर कुंभ स्नान करना संभव नहीं था जिसके चलते चित्रकूट जिला कारागार में प्रयागराज से संगम स्थल से गंगाजल लाकर बंदियों को कुंभस्नान का अवसर प्रदान किया गया है जिसमें जिला कारागार चित्रकूट में बंद लगभग 600 कैदियों को कुंभ स्नान का ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है इनमें कुछ महिला बंदी भी है और उनके बच्चे भी कुंभ स्त्रान का अवसर उठाए हैं।

चित्रकूट जिला कारागार के जेल अधीक्षक शशांक पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिला कारागार में बंद कैदियों को भी कुंभ स्नान कराया गया है जहां बंदियों पर कुंभ स्नान को लेकर खूब उत्साह और आस्था देखी गई है। उन्होंने बताया कि जिला कारागार में बंद लगभग 600 कैदियों को पवित्र गंगाजल से स्नान करा कर कुंभ का फल प्रदान करने का प्रयास किया गया है जिसके लिए बाकायदा पूजा अर्चना के बाद गंगाजल को बाथ टब में डाला गया है। जिला कारागार में बंदियों के कुंभ स्नान पर विशेष बात यह रही कि बंदियों द्वारा जेल में ही तैयार की गई टी-शर्ट में स्लोगन भी लिखे गए थे और कुंभ स्नान के दौरान धार्मिक संगीत भी बजाया गया जिसके बीच कैदियों द्वारा कुंभ स्नान का लुफ्त उठाया गया है। कैदियों का उत्साह को देखते ही बन रहा था और किस तरीके से जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के स्नान की व्यवस्थाएं की गई है। जेल अधिकारी बाकायदा गंगाजल को विधिवत पूजा अर्चना और श्लोक पढ़ने के साथ ही बाथ टब में मिलाया, उसके बाद कैदियों द्वारा गंगाजल से भरे बाथ-टब में कुंभ स्त्रान किया जा रहा है। पवित्र गंगाजल का छिड़काव और पवित्र गंगाजल से स्नान का नजारा देखने लगा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा।

मुस्लिम कैदी ने बनाई 20 फिट की श्रीराम की पेंटिंग

जिला जेल में बंद मुस्लिम कैदी की भगवान श्रीराम के प्रति अनोखी श्रद्धा भक्ति देखने को मिली है जो सजा काट रहे मुस्लिम कैदी समीर उर्फ साहिल ने महाकुंभ से प्रेरित होकर भगवान श्रीराम के वन गमन की 20 फिट लम्बी पेंटिंग बनाई है। जिसमें उसने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण और भक्त हनुमान जी का राम वन गमन का चित्ररण किया है। जो शुक्रवार को इसी पेंटिंग के सामने जेल में बंद कैदियों ने महाकुंभ प्रयागराज से लाए गंगाजल का विधिवत पूजन कर उन्हें स्स्रान भी कराया गया। जेलर संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला सजा याफ्ता कैदी समीर उर्फसाहिल रगौली जेल में तीन साल से विचाराधीन मामले निरुद्ध था। जो 20 फरवरी 2025 को उसे कोर्ट से 3 साल की सजा व 5 हजार का अर्थदंड का जुर्माना लगाया गया था। जो उसकी तीन साल की सजा काट चुका था लेकिन उसके पास जुर्माने की रकम अदा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे जिस कारण जुर्माना की रकम न अदा कर पाने पर वह दो महीने कैद की और सजा काट रहा था जो उसने जेल में पेंटिंग कर मजदूरी की कमाई से अर्जित रकम जमा कर अब रिहा हो जायेगा। जेलर संतोष वर्मा का कहना है कि कैदियों में सुधार के लिए कौशल विकास जैसे कई कार्य किए जाते हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *