मध्य प्रदेश

थाने में हत्या के आरोपी ने खुद को आग लगाई

रतलाम की घटना, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

Join WhatsApp group

रतलाम. रतलाम में हत्या के आरोपी ने थाने के अंदर खुद को आग लगा ली. आग बुझाने में 4 पुलिसकर्मियों के हाथ झुलस गए। युवक को मेडिकल कॉलेज से इंदौर रेफर कर दिया है.

घटना शुक्रवार रात की है। अजय पंवार (35) नशे की हालत में डीडी नगर पुलिस थाने में पहुंचा। वह बाहर से ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आया था। अजय कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगा। पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे तभी शोर-शराबा करते हुए उसने माचिस जला कर खुद को आग लगा ली। वह 50 प्रतिशत तक झुलस गया. आग बुझाने में हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र मेवाड़ा, कॉन्स्टेबल राकेश, एएसआई मुरली मकवाना और पुलिसकर्मी जगदीश के हाथ झुलस गए.

हत्या का आरोपी है ऑटो चालक

पुलिस के अनुसार, अजय शहर में एक ऑटो चालक की हत्या का आरोपी है। मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कुछ दिन से वह जमानत पर था। इसी मामले में 9 जनवरी को गवाहों के खिलाफ वह मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करवा चुका है। उसने शिकायत में बताया था कि 28 दिसंबर को गवाहों ने उससे मारपीट की थी.

भोपाल में बीच सड़क पर युवक का आत्मदाह

भोपाल, 22 फरवरी. राजधानी में शनिवार सुबह एक युवक ने कार से डीजल निकालकर खुद पर उड़ेला और आग लगा दी। बीच सड़क पर सुसाइड की घटना सुनकर लोग दहल उठे। पुलिस के अनुसार युवक एक प्राइवेट ट्रैवल्स की कार चलाता था और जबलपुर गया था। वहां से लौटते ही उसने आत्महत्या कर ली। युवक की शादी को महज 8 माह हुए हैं और उसका वैवाहिक जीवन सुखी बताया जा रहा है। ऐसे में उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह कोई नहीं बता पा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कोलार कजलीखेड़ा में रहनेवाले मधुर जाटव ने बीच सड़क पर सुसाइड कर ली। वह 22 साल का था और 8 माह पहले ही शादी हुई थी। मधुर अपने पत्नी से खुश था। ऐसे में परिजनों को उसकी आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रहीं है। कहा जा रहा है कि जबलपुर टूर के दौरान मधुर के साथ कुछ अनुचित हुआ, जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कजलीखेड़ा में एक टैक्सी चालक ने सुसाइड कर ली। सुबह करीब 5-30 बजे उसने कार से डीजल निकालकर आग लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मधुर के पिता रामबाबू जाटव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे मोबाइल पर बात की थी.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *