मध्य प्रदेश
पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। अपराधी ने दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
दरअसल घटना छतरपुर जिले के जुझारनगर नगर थाना अंतर्गत बनियानी गांव की है जहां पूर्व सरपंच 45 वर्षीय बृजगोपाल राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी ने दो गोलियाँ चलाईं, गोली लगने से वह तुरंत मर गया। बताया जाता है कि शहर के तालाब में मछली डालने को लेकर आपसी रंजिश थी।
संभवत: इसी विवाद के चलते बदमाश ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। यह जानकारी मृतक के भाई रामबरन राजपूत ने दी। आरोपी पकड़ा गया है या भाग रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।