मध्य प्रदेश

Satna News : सतना से लापता युवती का मानिकपुर मे सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Satna News : वेंडर ने लापता लड़की को सतना से मानिकपुर ले गया और दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में जब उसे मैहर ले जाया गया तो ढाबे के नौकर ने उसके साथ दुराचार की कोशिश की। रविवार को लड़की भागकर कुसेरी पहुंच गई। लड़की का पीछा करने वाले दो आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को मानिकपुर से गिरफ्तार कर लिया।

ये था मामला

थाना प्रभारी योगेन्द्र परिहार ने बताया कि किशोरी 21 सितंबर को घर से चली गई थी। बाजार में विक्रेता दिनेश गुप्ता (23) मिला। वह लड़की को बहला-फुसलाकर अपने गांव मानिकपुर में अपने दोस्तों विक्की केशरवानी (23) और रज्जी केवट (30) के पास ले गया और स्टेशन के पास रेप किया। रविवार सुबह दिनेश बच्ची को मैहर के ढाबे पर ले गया, जहां नौकर अर्जुन पटेल (21) ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की ने भागकर हाइवे से एक ऑटो पकड़ लिया। ऑटो चालक ने उसे अर्धनग्न देखकर कुसेरी के भीड़भाड़ वाले इलाके में उतार दिया।

किशोरी जबलपुर जा रही थी, आरोपी उसे मानिकपुर ले गया

पूछताछ के दौरान पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि घर से निकलने के बाद वह बाजार आई थी लेकिन कपड़े पसंद नहीं आने पर उसने जबलपुर जाने की योजना बनाई। स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म एक पर उसे एक युवक मिला और बोला, ट्रेन के जबलपुर आने में अभी काफी समय है, मेरे साथ मानिकपुर चलो। थोड़ी देर बाद ट्रेन आई और हम एक कोच में सवार होकर मानिकपुर के लिए निकल पड़े। वहां आरोपी युवक को रातभर झुग्गीनुमा कमरे में बंद रखा गया।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *