मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, किस्त की राशि 5000 रुपए तक बढ़ेगी

Join WhatsApp group

Ladli Bahana Yojana : सोमवार को मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ा दिन था। बीना दौरे पर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। जिसमें 1250 रुपये ट्रांसफर किये गये। जबकि अगस्त माह में बहनों के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किये गये थे। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दी गई।

सितम्बर माह में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रूपये की दर से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रूपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया। सीएम मोहन यादव ने कहा, ”लाड़ली बहना योजना के तहत आज हमारी बहनों को सावन माह के बाद दूसरा उपहार मिला। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप इस पैसे से अपने जीवन में सुधार के कई उदाहरण देंगे।”

लाडली बहना कार्यक्रम का बढ़ेगा पैसा!

लाड़ली बहना योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच खूब सियासत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विरोधी लाड़ली बहना योजना बंद करने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह बंद नहीं होगा और बढ़ेगा। जरूरत पड़ी तो दो-पांच हजार भी कर लेंगे। सीएम ने सोमवार को बीना कृषि उपज मंडी में लाड़ली बहना योजना के खातों में 1574 करोड़ रुपये ट्रांसफर करते हुए यह बात कही।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *