जुर्ममध्य प्रदेश

MP News : सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज, गैर इरादतन हत्या, मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज

Join WhatsApp group

MP News : प्रदेश के गुना जिले में 13-14 जुलाई की रात में घटी घटना पर अब बड़ी कार्रवाई हुई है। बतादें कि जिले के म्याना थाने में कनारी के रहने वाला देवा पारदी की मौत हो गई थी। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया था। मामले में हंगामा भी खड़ा हुआ था पुलिस पर आरोप लगे थे मारपीट की वजह से मौत हुई है।

जिस दिन मृतक देवा पारदी को चोरी के मामले के गिरफ्तार किया था उस दिन वो दूल्हा बना अपनी शादी होने का इंतजार कर रहा था। ज्यूडिशियल जांच आने के बाद म्याना संजीत मावईनौर अन्य पुलिस कर्मियों को लाइन भेजा है इसके बाद मामला म्याना थाना प्रभारी बदलने के बाद एफआईआर हुई है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *